Ayushman Card Download Kaise Kare?

Ayushman Card Download Kaise Kare?

आपने  Ayushman Card online बनवा तो लिया पर आप Ayushman Card Download Kaise kare? यह सवाल आपके मन में कभी न कभी तो आता ही होगा, तो ऐसे में हमारी इस पोस्ट में आपको पूरी जानकी मिलेगी के  Ayushman Card को कैसे डाउनलोड करे.

Ayushman Card Download करने का तरीका

दोस्तों, आप Ayushman Card को 3 अलग अलग तरीको से डाउनलोड कर सकते है, और इन तीनो के बारे में हम आपको निचे बताने जा रहे है.

1 – NHA Beneficiary Portal के जरिए Ayushman Card Download करिए

इसके लिए सबसे पहले आपको Beneficiary Portal: PMJAY को ओपन करना है. और फिर वह आपको वेबसाइट के होम पेज पर दाहिनी साइड पर Login Box में Beneficiary वाले विकल्प पर क्लीक करना है.

उसके बाद आप वह अपना मोबाइल डाले और फिर आपको आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसको आपको वेबसाइट में डालना है और लॉग इन पर क्लिक करना है.

इसके बाद अगले पग पर आप अपनी City, State, Village या Scheme Section पर जाए और अपने एरिया को सेलेक्ट करे.

अब वहां अपने Family ID, Aadhaar Card Number, Name, Location – Rural or Location – Urban, या फिर PMJAY ID की हेल्प से आपको खुद को वेबसाइट पर वेर्फ्य करना है एयर सर्च वाले बटन पर क्लिक करना है.

अब वह आपको आपका नाम लाभार्थियों की लिस्ट में दिखता है तो आप GET Card पर क्लिक करिए और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर आने वाले OTP से खुद को वेरिफ़िएद करवा ले और अपने कार्ड को डाउनलोड कर ले, आपको Ayushman Card PDF Format में मिलेगा और फिर आप उसका प्रिंट निकल कर आप उस कार्ड को इस्तेमाल कर सकते है.

2 – Ayushman App से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करिए

Ayushman App से Ayushman Card Download करने के लिए आपको इनका एप्प अपने मोबाइल में इंस्टाल करना पड़ेगा.

इसके बाद आपको इनके एप्लीकेशन को ओपन कर उसमें लॉग इन करना होगा.

लॉग इन करने बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आप अपने लाभार्थी की सर्च कर सकते है.

अगर आपने वहाँ अपने आधार कार्ड का नंबर दिया है तो वह पर नंबर डालके अपने कार्ड को सर्च करे, ऐसा करते ही आपके नाम वह पेज ओपन हो जाएगा.

उसके बाद अपने कार्ड को चेक करने के उसमें साड़ी इनफार्मेशन सही दी हुई है के नहीं.

चेक करने के बाद आपको GET Card पर क्लिक करना है और अपने फ़ोन पर आये OTP को एप्प में डालकर अपना Ayushman Card PDF Format Download कर लेना है. उसके बाद आप घर पे या नजदीकी कंप्यूटर की दूकान से उसका प्रिंट लेकर इस कार्ड को इस्तेमाल कर सकते है.

3 – Digilocker App से Ayushman Card Download कीजिये

Digilocker App से Ayushman Card Download करने के लिए आपको सबसे पहले Digilocker पर खुद को रजिस्टर करना होगा.

रजिस्टर करने के लिए वह मांगी जा रही हर जानकारी आपको प्रदान करनी पड़ेगी, और इसके बाद ही आप Digilocker App में खुद को रजिस्टर कर पाओगे.

उसके बाद आपको इसमें लॉग इन करना अप्देगा और फिर होमेपगे पर Search Documents वाली आप्शन पर क्लिक करके Ayushman Bharat को वह पर सर्च करना होगा.

अब वहाँ आपके सामने Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PMJAY) वाला लिंक.पेज आएगा, जिसको ओपन करके आपको अपना Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PMJAY) ID और State की जानकारी डालनी होगी. और फिर Get Documents वाले आप्शन पर क्लीक करना होगा.

ऐसा करके आप Digilocker Profile में Issued Documents वाले सेक्शन में पहुँच जाओगे और फिर आप वह से अपने Ayushman Card को डाउनलोड कर सकोगे. अब आप इस कार्ड का प्रिंट अपने पास रख ले और भारत में चिन्हित किसी भी हॉस्पिटल से अपना इलाज मुफ्त में करवा सकोगे.

तो दोस्तों, यह थे Ayushman Card Download करने के 3 तरीके जिनके इस्तेमाल से आप अपने कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते है.

अगर आपको हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी काम आई है तो कृपया इसे अन्य लोगो से शेयर करना मत भूले.धन्यवाद.

Ayushman Bharat website को शेयर करना मत भूले, धन्यवाद.

Summary
Ayushman Card Download Kaise Kare?
Article Name
Ayushman Card Download Kaise Kare?
Author
Publisher Name
Ayushman Bharat
Publisher Logo

Leave a Comment